बॉलीवुड के फेमस विलेन शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) फिल्में सिलेक्ट करने के मामले में बहुत चूजी है. वे साल में सिर्फ एक या दो फिल्में करना पसंद करती है.

एक्टर शक्ति कपूर ने उन लोगों के मुंह पर ताले लगा दिए है जो ये कहते हैं कि आलिया भट्ट और अनन्या पांडे की तुलना में उनकी बेटी श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिल रहा है. सोशल मीडिया पर उड़ती ही अटकलों पर विराम लगाते हुए शक्ति कपूर ने ये दावा किया है कि अन्य एक्ट्रेसेज की तुलना में बहुत अधिक फीस चार्ज करती है.

द पावरफुल ह्यूमंस के पॉडकास्ट पर आए शक्ति कपूर ने बातचीत के दौरान अपने और अपनी बेटी श्रद्धा के बीच के बॉन्ड के बारे में बात की. एक्टर ने ये भी बताया कि श्रद्धा अपने काम को लेकर बहुत सेलेक्टिव है.

जब शक्ति कपूर से ये पूछा गया कि क्या श्रद्धा को आलिया भट्ट और अनन्या पांडे की तुलना में कम अवसर मिलते हैं बॉलीवुड में, जो वे फिल्मों में कम नजर आई हैं. तो शक्ति कपूर ने जवाब दिया- वो फिल्में ही कम करती है. पर बेस्ट करती है. ज्यादा फीस लेती है. इन सबसे ज्यादा पैसा लेती है. वो साल में सिर्फ एक या दो फ़िल्में जी करती हैं. श्रद्धा जानबूझकर साल में केवल एक या दो फिल्में करना पसंद करती हैं. 'उसे काम नहीं मिला रहा है' ऐसी अफवाहों पर वो ध्यान नहीं देती है.

श्रद्धा की पर्सनेलिटी के बारे में शक्ति कपूर कहते हैं कि - बहुत जिद्दी है. वही करती है जो उसके दिल को अच्छा लगता है. उसके अपने कुछ एथिक्स है और वह उनका का सख्ती से पालन करती है. हमारा बाप बेटी का रिश्ता बहुत अच्छा है. कभी कभी हम फाइट करते हैं. कभी हम हॉलीडेज प्लान करते हैं. कभी हम फिल्म डिस्कस करते हैं. मुझे मेरी बेटी पर बहुत प्राउड है. उसकी परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है. वो बहुत ही फाइन एक्टर है.

जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धा कपूर पिछली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव के साथ नजर आई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. हाल ही में श्रद्धा ज़ूटोपिया 2 के हिंदी वर्जन में जुड़ी हॉप्स के किरदार को अपनी वॉयस दी.
