Close

New Mom कियारा आडवाणी ने टचिंग मैसेज लिखकर किया ‘Hello 2026’ का स्वागत, शेयर किए हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बिताए रोमांटिक आउटिंग के अनसीन मोमेंट्स (Kiara Advani greets ‘Hello 2026’ through a touching message, sharing previously unseen moments from a romantic outing with Sidharth Malhotra)

इसी साल मां बनीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला मैसेज (Heart touching message) शेयर किया है. इस मैसेज में एक्ट्रेस ने नए साल में इंटर करने पर अपनी भावनाओं को जाहिर करने की खुशी को व्यक्त किया है, जो आभार, उत्साह और उनकी पूरी दुनिया को थामने वाले छोटे हाथों से भरा हुआ है.

2025 खत्म होने वाला है. साल खत्म होने से पहले एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर एक हार्ट टचिंग मैसेज शेयर किया है.

वॉर 2 स्टार ने 2025 में हासिल किए अपने अचीवमेंट्स पर एक नज़र डाली है, जिसमें न्यू बॉर्न बेबी गर्ल की पहली झलक के अलावा, कान्स में डेब्यू , सिद्धार्थ संग रोमांटिक फोटोज, 'वॉर 2' से बिकिनी लुक के अलावा बेबी की क्लोथिंग भी दिखाई.

एक्ट्रेस ने 17 तस्वीरें शेयर की हैं. इन 17 तस्वीरों के सफर को चंद लाइनों के साथ इतनी खूबसूरती से बयां किया कि उनका पोस्ट मिनटों में वायरल हो रहा है. खास बात है कि एक्ट्रेस ने बेटी सरायाह का रूम भी दिखाया जो जंगल थीम पर बेस्ड है.

फोटोज की इन सीरीज के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा है- 2025 ऐसा साल गया जो इमेजिनेशन से परे था. इस साल में बहुत कुछ सीखा..

और हमारी जिंदगी की सबसे बेस्ट ब्लेसिंग. हैलो 2026, मेरा दिल तुम्हारे लिए तैयार है. नए साल को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.. उन नन्हें हाथों को पकड़कर जिसमें मेरी पूरी दुनिया बसती है.

कियारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

फैंस भी उनकी इस जर्नी से बहुत खुश हैं और कमेंट कर उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article