Close

स्वीट बाईट: कस्टर्ड टूटी-फ्रूटी कप केक (Sweet Bite: Custard Tutti-Frutti Cup Cake)

मौका नए साल का है तो कुछ मीठा खाना तो बनता है, तो चलिए ट्राई करते हैं कस्टर्ड टूटी-फ्रूटी कप केक:

सामग्री:

  • 1 कप गेहूं का आटा
  • आधा-आधा कप दूध और शक्कर पाउडर
  • 1/4-1/4 कप टूटी फ्रूटी, तेल और दही
  • 2 टेबलस्पून कस्टर्ड पाउडर
  • 1-1 टीस्पून बेकिंग पाउडर और वेनिला एसेंस
  • आधा टीस्पून बेकिंग सोडा
  • 2 बूंद ऑरेंज फूड कलर

विधिः

  • अवन को 180 डिग्री सेंटीग्रेट पर 10 मिनट तक प्रीहीट करें.
  • गेहूं का आटा, कस्टर्ड पाउडर, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को छलनी से छानकर अलग रखें.
  • शक्कर, दही और तेल को मिलाकर 5 मिनट तक बीट कर लें.
  • आटा वाला मिक्सचर मिलाकर फेंट लें.
  • एक-एक करके बची हुई सारी सामग्री मिक्स करके फेंट लें.
  • बैटर को पार्चमेंट पेपर लगे केक टिन में डालें.
  • ऊपर से थोड़ी-सी टूटी-फ्रूटी फैलाएं.
  • प्रीहीट अवन में केक को 30-35 मिनट तक बेक करें.
  • ठंडा होने पर स्लाइस में काटकर सर्व करें.

Share this article