अपने वर्क कमिटमेंट के चलते अनन्या पांडे (Ananya Panday) का शेड्यूल बहुत व्यस्त (Busy Schedule) रहता है, लेकिन अनन्या फिर भी अपने स्पिरिचुअल जर्नी (Spritiual Journey) के लिए समय निकाल ही लेती है. हाल ही में अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने स्पिरिचुअल मंडे मोमेंट्स (Spritiual Monday Moments) की झलक दिखाई है.

हम में से अधिकतर लोग ऐसे हैं जो अपने सप्ताह की शुरुआत मंडे मोटिवेशन की पोस्ट शेयर करनेसे करते हैं, अनन्या पांडे भी उन्हीं में से एक है, जो अपने मंडे मॉर्निंग की शुरुआत मीनिंगफुल तरीके से करती हैं. एक्ट्रेस ने भी अपने मंडे मॉर्निंग की शुरुआत शिव मंदिर जाकर और भोलेनाथ के आशीर्वाद लेकर की.

अनन्या पांडे ने कुछ देर पहले अपने इंस्टा अकाउंट पर टेंपल विजिट के फोटोज की सीरीज शेयर की है. पहली तस्वीर में मंदिर के अंदर जाकर, जमीन पर बैठ कर शिवलिंग की पूजा करती हुई नजर आ रही है. मंदिर विजिट की इन तस्वीरों में अनन्या व्हाइट सूट पहने हुए बहुत प्यारी लग रही है. एक्ट्रेस भगवान की भक्ति में लीन दिख रही है.

दूसरी फोटो में अनन्या अपनी गाड़ी के अंदर बैठी हुई मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने माथे पर बड़ा सा तिलक लगाया हुआ है. तीसरी फोटो में एक्ट्रेस ने शिव मंदिर की झलक दिखाई है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है - 'महादेव जी के साथ'

एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए डिवोशनल मैसेज को देखने के बाद उनके फैंस कमेंट बॉक्स में भर भर कर कमेंट कर रहे हैं. बहुत सारे लोगों ने ओम नमो शिवाय लिख कर कमेंट लिया है. एक यूजर ने लिखा है - भगवान आपको हमेशा बहुत सारी खुशियां और सफलता दे. निगेटिविटी को इग्नोर करें और पॉजिटिविटी को फैलाएं. दूसरे यूजर ने लिखा - हर हर महादेव. जय भोले नाथ की. शक्ति और भक्ति का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे. तीसरे यूजर ने लिखा - स्पिरिचुअल अनन्या मेरी फेवरेट है, चौथे यूजर ने लिखा है - खुश रहिए, अनन्या जी. आपको और आपको परिवार को नए साल की बहुत बहुत बधाइयां .हमेशा अच्छी सेहत, एकजुटता, दान, भक्ति और धन से भरपूर रहें. पांचवें यूजर ने लिखा- वह बहुत प्यारी है.

अनन्या की अक्सर अपनी स्पिरिचुअल जर्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस से पहले भी अनन्या पांडे ने कार्तिक आर्यन के साथ दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारे की अपनी यात्रा की एक झलक साझा की। दोनों को गुरुद्वारे के सामने एक साथ पोज देते हुए स्पॉट किया गया था. कार्तिक और अनन्या की इन तस्वीरों को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला था.
