Close

माही विज और नदीम नद्ज के बीच डेटिंग रूमर्स फैलाने वालों को अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब, पोस्ट शेयर कर बताई माही और नदीम के रिश्ते की सच्चाई (Ankita Lokhande Gives Befitting Reply To Trolls Who Talks About Mahhi Vij And Nadim Nadz Dating Rumours)

जब से माही विज और जय भानुशाली (Mahhi Vij And Jay Bhanushali) के बीच सेपरेशन (Sepration) हुआ है, तब से माही विज लगातार लाइमलाइट है. हद तो तब और भी पार हो गई, जब माही ने नदीम नद्ज (Nadim Nadz) के लिए एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग उनके डेटिंग की अटकलें (डेटिंग Rumours) लगा रहे हैं. ये सब देखकर माही की दोस्त अंकिता लोखंडे का गुस्सा फूट पड़ा.

टीवी के फेवरेट कपल जय भानुशाली और माही विज का तलाक हुए कुछ दिन ही बीते हैं. माही ने अपने दोस्त नदीम के बर्थडे पर बहुत प्यारा पोस्ट शेयर किया. माही की बेटी तारा ने भी नदीम को 'मेरे प्यारे अब्बा' लिखकर पोस्ट शेयर किया. इन दोनों पोस्ट के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर माही और नदीम के बीच डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी हैं.

माही ने नदीम को बर्थडे विश करने के बाद अपना कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है. जिसके बाद से दोनों के बीच डेटिंग रूमर्स को और भी हवा मिलने लगी है.

माही ने अपनी पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन माही की बेस्ट फ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर विवाद को बढ़ते देख अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर माही को सपोर्ट किया है. इतना ही नहीं अंकिता ने माही और नदीम के रिश्ते की सच्चाई भी लोगों को बताई है.

अंकिता लोखंडे ने अपनी पोस्ट पर लिखा- आज मैं कुछ कहना चाहती हूं. एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर. माही और नदीम के रिश्ते पर लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं. मैं माही, नदीम और जय को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। मैं ये कहना चाहती है कि नदीम माही और जय के लिए पिता समान हैं और तारा के लिए भी

अंकिता ने लिखा - कुछ रिश्ते प्यार, सम्मान और कई सालों के भरोसे से बनते हैं और आउटसाइडर्स को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है. एक दोस्त के नाते मैं कह सकती हूं कि नदीम वो इंसान हैं, जो मुश्किल वक्त में लोगों के साथ खड़े होते हैं. मेरे साथ भी खड़े थे. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. माही और जय बतौर पैरेंट्स आप दोनों बहुत अच्छा कर रहे हो. भगवान भला करे. और जो लोग निगेटिविटी फैला रहे हैं. प्लीज रुक जाओ. लोगों को उनकी जिंदगी जीने दो. भगवान सब देख रहा है. माही आई लव यू. जय आई लव यू. नदीम आप बेस्ट हो. हम जैसों के लिए आप भगवान के भेजे दूत हो.

Share this article