अपनी बेबाक बयानों के लिए फेमस नीना गुप्ता (Neena Gupta) जितनी बढ़िया एक्ट्रेस है उतनी ही फिटनेस फ्रीक (Fitness Freek) भी. 66 वर्षीय एक्ट्रेस को देखकर ही उनकी फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे स्वयं को कितना फिट रखती हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी AI जेनरेटेड मस्क्युलर बॉडी (Muscular Body) वाली फोटोज को शेयर की है.

66 वर्षीय नीना गुप्ता अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इसी के चलते नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें की हैं, जिन्हें देख कर उनके फैंस हैरान हो रहे हैं.

शेयर की गई इन तस्वीरों में नीना अपनी मस्कुलर बॉडी दिखाती नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में नीना स्लीवलेस टॉप पहनकर घर पर योगा मैट पर बैठकर योगा करती हुई दिखाई दे हैं. एक्ट्रेस के योगा पोज से अधिक फैंस का ध्यान खींचा है उनकी मस्क्युलर बॉडी ने.

दूसरी फोटो में एक्ट्रेस येलो और व्हाइट कलर के लॉन्ग गाउन में अपनी मस्क्युलर बॉडी दिखा रही हैं. तीसरी फोटो में नीना गुप्ता पिंक कलर की साड़ी में अपनी मस्क्युलर बॉडी शो कर रही है. लेकिन फैंस का ध्यान खींचा है एक्ट्रेस की बड़ी-बड़ी मसल्स ने. AI द्वारा जेनरेटेड नीना गुप्ता की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा -नमस्कार, 2026 के लिए नया अवतार 'मसल्स मॉमी' अनलॉक … meta.ai को धन्यवाद अपना मस्कुलर इरा अनलॉक करने के लिए. अपनी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपलोड करें. रेस्टाइल पर क्लिक करें और प्रॉम्प्ट टाइप करें ''मुझे मस्कुलर बनाओ'' जल्दी से करके सर्व GoingToTheGym2026 और बाबा सहगल के गाने ''गोइंग टू द जिम'' के साथ पोस्ट करें.

नीना गुप्ता की वायरल हुई इन तस्वीरों पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. नीना गुप्ता के एक दोस्त ने इस फोटोज पर कमेंट कर कहा- 2 हफ्ते हम नहीं मिले... और तुझे क्या हो गया बेबी. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा था- जॉन सीना...जॉन नीना'

दूसरे फैन ने अपने कमेंट में लिखा था- 'सिर्फ नीना जी ही ऐसा बोल्ड कुछ कर सकती हैं। बहुत अच्छा लगा. टीवी एक्ट्रेस मानसी पारेख ने लिखा- 'हाहाहाहा मैंने सच में दोबारा देखा.' एक्ट्रेस के फैंस उनकी फोटो पर इसी तरह के कमेंट्स कर रहे है.
