सोशल मीडिया पर 'मराठी बिग बॉस' विनर (Marathi Big Boss Winner) और हिंदी बिग बॉस-16' फेम एक्टर शिव ठाकरे (Big Boss-16) की शादी की फोटो (First फोटो Of wedding) वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो को देखकर उनके फैंस ही नहीं, बल्कि कलीग्स और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भी हैरान है कि शिव ठाकरे ने सीक्रेटली वेडिंग (Secretly Wedding) कर ली है.

शिव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक फोटो शेयर की है, साथ में कैप्शन भी ऐसा लिखा है कि जिसे पढ़ने के बाद हर कोई चौंक गया है. और ये अंदाजा लगा रहा है खिलाफत आहे शिव ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है.

शिव ठाकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में शिव पारंपरिक तरीके से दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं. फोटो में दुल्हन बनी मिस्त्री गर्ल का फेस नजर नहीं आ रहा है. इस फोटो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि शिव ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा दुनिया के सामने रिवील नहीं किया है. फोटो के बैकग्राउंड में रिश्तेदार और शादी की वेन्यु के डेकोरेशन साफ नजर आ रहा है.

इस फ़ोटो के वायरल होने के बाद लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है कि एक्टर ने बिना किसी को बताए गुपचुप तरीके से फैमिली और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में साथ शादी रचा ली है.

दिलचस्प बात यह हो कि शिव ठाकरे ने फोटो पोस्ट करने के कैप्शन भी ऐसा लिखा है कि जिसके बाद से मीडिया में शिव की शादी चर्चा का विषय बनी hui हैं. शिव ने कैप्शन में बस 'फाइनली' लिखा है. इस केप्शन के बाद से लोग ये समझ रहे है कि उन्होंने मराठी रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है.

शिव ठाकरे की शादी की फर्स्ट फोटो सामने आने के बाद फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी चौंक गए हैं. शिव की शादी की इस फोटो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयां देने वालों की भीड़ हो लग गई है. फोटो देखने के बाद भारती सिंह ने तुरंत कमेंट कार्बशिव से ये सवाल किया है -'ये कब हुआ भाई. बधाई.' इसके अतिरिक्त अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन, आकांक्षा पुरी, ऐश्वर्या शर्मा, जेमी लिवर सहित अनेक सेलेब्स ने भी कमेंट कर शिव को शादी को बधाई दी.

चौंकने वाली बात यह है कि अभी तक पोस्ट पर शिव ठाकरे की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको ये लग रहा है कि ये फोटो उनके किसी शूट का पार्ट है. पर अभी तक शिव ठाकरे की शादी की फोटो का सच सामने नहीं आया है कि आखिर मामला क्या है.
