पिछले काफी दिनों से लव बर्ड तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की ब्रेकअप की अफवाहें (BreakUp Romurs of Tara Sutaria And Veer Paharia) सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं. इन अफवाहों से फैंस को काफी हैरान कर दिया था. नुपुर सेनन के रिशेप्शन में भी वीर अकेले नजर आए. और अब वीर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट (Cryptic Post) शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर तारा और वीर के ब्रेकअप की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों के बीच वीर के एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़ने के बाद दोनों का ब्रेकअप कंफर्म हो गया है.

तारा सुतारिया से ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. बीती देर रात ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ झलकियां शेयर की हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में वीर ने लिखा है - वक्त बुरा हो या अच्छा, एक ना एक दिन बदलता जरूर है…

इस पोस्ट के शेयर होते ही फैंस ने अपने रिएक्शंस दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- हम आपको तारा के साथ देखना चाहते हैं, प्लीज पैचप कर लो यार. दूसरे यूजर ने कहा - वीर और तारा साथ में बहुत अच्छे लगते थे. तीसरे यूजर ने लिखा - मैं कहना चाहूंगी कि अपनी सच्ची भावनाएं दुनिया के सामने कभी मत रखो. ऐसा करके तुम अपनी ताकत दूसरों को दे देते हो और उन्हें शक्तिहीन बना देते हो.

असल में बात ये थी कि मुंबई में ए पी ढिल्लन का कॉन्सर्ट हुआ था. तारा सुतारिया और वीर पहारिया भी इन कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. कॉन्सर्ट के बीच तारा स्टेज पर सिंगर के पास चली गई. सिंगर द्वारा तारा को गले लगाने और किस के कुछ दिनों बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ.

इस घटना के बाद तारा ने वीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर फैलाई जा रही नेगेटिविट बातों से इंकार कर दिया. लेकिन ब्रेकअप के बाद फैंस ये सोच रहे हैं कि क्या दोनों के ब्रेकअप की वजह एपी के कॉन्सर्ट में हुई घटना है.
