'कुंडली भाग्य' की प्रीता श्रद्धा आर्या (Sharddha Arya) फिलहाल मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. वो दो जुड़वां बच्चों सिया और शौर्य (Sharddha Arya's twins Siya and Shaurya) की मां हैं और फुल टाइम मदर ड्यूटीज निभा रही हैं. वो अपने बच्चों के साथ बिताए मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बच्चों के पहले बर्थडे पर श्रद्धा ने उनका चेहरा रिवील किया था और सिया और शौर्य इतने क्यूट हैं कि उनकी क्यूटनेस पर इंटरनेट फिदा हो गया था. एक बार फिर श्रद्धा ने अपने ट्विन्स की ऐसी तस्वीर (Shraddha Arya shares adorable pics of Twins) शेयर कर दी है कि वो सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट फीड बन गई है.

श्रद्धा आर्या ने सिया और शौर्य की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें किसी पार्क की हैं, जहां उनके दोनों बच्चे खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस मोमेंट को सबसे प्यारा और सबसे बड़ा सुकून बताया है.

इन तस्वीरों में श्रद्धा आर्य के बेटे शौर्य और बेटी सिया ने सफेद कपड़े पहने हैं और पार्क में मिट्टी में खेलते और लोटते-पोटते दिख रहे हैं. कभी वो स्लाइडर पर एन्जॉय कर रहे हैं, कभी फुटबॉल से खेल रहे हैं. एक तस्वीर में तो भाई-बहन एक दूसरे को लाड़ करते नज़र आ रहे हैं.

इस पोस्ट के साथ श्रद्धा ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "बहुत कुछ देखा है लाइफ में, पर इससे खूबसूरत और सुकून भरा और कुछ भी नहीं है...कुछ भी नहीं है."


श्रद्धा आर्य ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की, ये वायरल हो गईं. फैंस को श्रद्धा आर्य के बच्चों को इस तरह मिट्टी में खेलते देखना बहुत अच्छा लग रहा है. फैंस अब एक्ट्रेस की पैरेंटिंग की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही शौर्य और सिया पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.

