टीवी पर नाम कमाने के बाद नकुल मेहता (Nakul Mehta) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की है. हाल में दिए इंटरव्यू में नकुल मेहता ने खुलासा किया कि गुड लुकिंग (Good Looking) की वजह से उन्हें फिल्म मेकर ने रिजेक्ट कर दिया गया था.

'इश्कबाज' और 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' जैसे हिट शो देने वाले टीवी एक्टर नकुल मेहता ने अपने इंटरव्यू में फिल्म से बाहर किए जाने का बहुत ही अजीब कारण बताया है. एक्टर ने कहा कि फिल्म मेकर ने उन्हें उनके लुक की वजह से रिजेक्ट कर दिया था.

न्यूज 18 से बात करते हुए नकुल ने खुलासा किया- उन्हें भी बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला था. एक फेमस फिल्म मेकर ने उन्हें बॉलीवुड की फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था. असल में वो फिल्म मेकर अपनी किसी फिल्म का सीक्वल बना रहा था. फिल्म में काम करने का ऑफर मिलने पर मैं बहुत खुश था. सारी चीजें फाइनल हो चुकी थीं. फोटोशूट तक हो गया था. डेट्स पर भी बात हो गई थी. लेकिन इसके बाद एक दिन एक कॉल ने आया. इस कॉल ने मेरी जिंदगी ही बदल दी.

नकुल ने कहा- जब मेरे पास वो कॉल आया तब मैं एक एक्टिंग वर्कशॉप में था. फिल्म मेकर ने कहा कि इस रोल के लिए तुम बहुत ज्यादा ही हैंडसम हो. यह कर उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया. असल में इस फिल्म में मुझे राजस्थान के एक राजा का रोल निभाना था. मैंने फिल्म मेकर की बात सुनी तो मैं हैरान रह गया. क्योंकि राजा का रोल निभाने के लिए मेरी शक्ल का उस रोल से क्या लेना-देना है. लेकिन सच तो ये था कि उनके पास मुझे रिजेक्ट करने का कोई और बहाना नहीं था.

बातचीत के दौरान एक्टर ने ये भी कहा कि वे उस फिल्म मेकर का नाम नहीं बताएंगे. जिन्होंने उन्हें उस फिल्म से बाहर कर दिया. लेकिन वे फिल्म मेकर हाल ही में जेल भी गए. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. मजे की बात तो यह है कि वो फिल्म aaj तक बनी ही नहीं. बता दें कि नकुल मेहता हाल ही में जिओ हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेस जेन– चंद्रयान में दिखाई दिए थे.
