रवीना टण्डन (Raveena Tondon) की लाडली राशा थडानी (Rasha Thadani) ने पिछले साल एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म 'आज़ाद' (Azaad) से अपने करियर की शुरुआत की थी. अजय देवगन (Ajay Devgn) के प्रोडक्शन में बनी इस फ़िल्म में उनके भतीजे अमान देवगन (Amaan Devgn) भी नज़र आए थे. फ़िल्म हालांकि कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसका एक गाना 'उई अम्मा..' खूब पॉपुलर हुआ था और फ़िल्म में राशा की खूबसूरती और डांसिंग स्किल की काफी तारीफ हुई थी.

अब राशा की दूसरी फिल्म 'लाइके लाइका' (Laikey Laika) रिलीज होने वाली है जिसमें वो 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा (Abhay Verma) के साथ नजर आएंगी. इस फ़िल्म में राशा ने न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि इस फ़िल्म से उन्होंने सिंगिंग डेब्यू (Rasha Thadani makes singing debut) भी कर रही हैं. फ़िल्म का गाना, 'छाप तिलक...' हाल ही में रिलीज़ हुआ हस, जिसे राशा ने गाया है. अब सिंगिंग डेब्यू और दूसरी फिल्म रिलीज़ से पहले राशा महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंची.

ये तो सभी जानते हैं कि रवीना टंडन और राशा दोनों शिवभक्त हैं और हर खास मौके पर महादेव का आशीर्वाद लेने ज़रूर पहुँचते हैं. राशा ने तो सिर्फ 19 की उम्र में सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे कर लिए थे. राशा के हाथों में सभी 12 ज्योतिर्लिंग की माला भी है, जिसे वो हमेशा पहने रखती हैं. ऐसे में फ़िल्म की रिलीज़ से पहले राशा कर्नाटक स्थित विरुपाक्ष मंदिर पहुंचीं (Rasha Thadani visits Virupaksha Temple in Karnatak) और अपना पहला गाना शिव के चरणों में अर्पित किया. राशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिव मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो शिव भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं.

विरुपाक्ष मंदिर पहुंचकर उन्होंने महादेव के दर्शन किए और अपने पहले गाने की सक्सेस पर आशीर्वाद (Rasha Thadani Seeks blessings of Lord Shiva) लिया. एक्ट्रेस ने वहां नदी में डुबकी भी लगाई. शिव मंदिर से तस्वीरें शेयर करते हुए राशा ने कैप्शन में महादेव से अपने कनेक्शन के बारे में लिखा.

एक्ट्रेस ने लिखा, "शिव मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहे हैं. छाप तिलक गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं तो छाप तिलक छोड़ चली रे, मैंने अपना आर्ट और तिलक नटराज को सौंप दिया. मैं तो आज फलक ओढ़ चली रे, उनका पूरा ब्रह्मांड आज मुझे चारों तरफ से घेर लेता है. मेरे मन के ताल पे बाजे डमरू, शिव का डमरू मेरे दिल में हमेशा बजता रहता है, उसकी ताल मेरे मन में बसी है. आभार, ॐ नमः शिवाय."

राशा की इन तस्वीरों पर अब फैंस प्यार लुटा रहे हैं और हर हर महादेव लिखकर जयकारा लगा रहे हैं.

