
बॉलीवुड के फेवरेट फिल्ममेकर करण जौहर हो गए है 45 साल के. इस बार का बर्थडे करण के लिए ख़ास होगा, क्योंकि पापा बनने के बाद करण का ये पहला बर्थडे होगा. करण इसी साल सरोगेसी के ज़रिए दो बच्चों के पिता बने हैं. रूही और यश के साथ करण अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं. ख़बरे हैं कि इस बार करण के घर एक ग्रैंड बर्थ डे पार्टी होने वाली है, जिसमें उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स शामिल होंगे. शाहरुख, आमिर और सलमान खान भी गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं. अपनी बर्थडे पार्टी के लिए करण लंदन से मुंबई लौट आए हैं.

25 मई 1972 को निर्देशक यश जौहर के घर जन्मे करण एक कामयाब निर्देशक, निर्माता और स्क्रिप्ट राइटर हैं. करण कई रिएलिटी शोज़ में जज भी बन चुके हैं. रिएलिटी शोज़ में करण जौहर के डांस से हर कोई वाकिफ़ है. करण एक अच्छे डांसर होने के साथ-साथ कमाल का पाउट भी कर लेते हैं.
मेरी सहेली की ओर से करण जौहर को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.