प्रियंका चोपड़ा ने अपना बर्थडे मनाया अपने परिवार के साथ. प्रियंका बर्थडे के कुछ दिन पहले ही अपनी मम्मी मधू चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ वेकेशन पर निकल गई थीं. एक ख़ूबसूरत से आइलैंड पर प्रियंका अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर रही हैं. बर्थडे के मौक़े पर प्रियंका के लिए ख़ास सरप्राइज़ प्लान किया गया था, जहां बीच पर प्रियंका को कैंडल्स के साथ बड़े ही अनोखे अंदाज़ में विश किया गया. पीसी ने बर्थ डे की पिक्चर्स एक शायरी के साथ शेयर की, उन्होंने लिखा, "देखती हैं जिस तरह से तेरी नज़रें मुझे...मैं ख़ुद को छुपाऊं कहां"
देखें प्रियंका के वेकेशन की ये पिक्चर्स.
प्रियंका ने इस वीडियो के ज़रिए बर्थडे विश करने वालों को थैंक्यू भी कहा.
https://www.instagram.com/p/BWscxqBg1JT/?taken-by=priyankachopra&hl=hi
Link Copied
