संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का दमदार ट्रेलर, संजय की धमाकेदार वापसी! (Sanjay Dutt And Aditi Rao Hydari Starrer ‘Bhoomi’ Trailer Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
संजय दत्त् और अदिती राव हैदरी स्टारर फिल्म भूमि का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म का ट्रेलर इतना शानदार है कि आप एक बार भी अपनी नज़रें ट्रेलर से हटा नहीं पाएंगे. जेल से रिहा होने के बाद ये संजय दत्त की पहली फिल्म होगी. अदिती राव हैदरी इस फिल्म में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभा रहे हैं. पिता-बेटी के बीच के प्यार को आप इस ट्रेलर में महसूस कर पाएंगे. बेटी के सम्मान के लिए एक पिता क्या-क्या कर सकता है, ये सब कुछ ये ट्रेलर बयां कर रहा है. भूमि के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं.
यह भी पढ़ें:‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ 3 कट्स के साथ होगी रिलीज़ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमारदेखें 'भूमि' का ट्रेलर:
https://www.youtube.com/watch?v=AgiFCRU0MXg
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.