अब तक जब हैरी मेट सेजल, मुबारकां, गेस्ट इन लंदन और पोस्टर बॉयज़ के प्रोमोशनल एपिसोड्स कैंसल किए जा चुके हैं. और अब अजय देवगन की आगामी फिल्म बादशाहों की टीम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा शूट के लिए समय पर नहीं पहुंचे. 15 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज़, इशा गुप्ता व इमरान हाशमी गुस्से में सेट से उठकर गए. सुनने में आया है कि चूंकि बादशाहों की टीम को कपिल शर्मा के स्वभाव व सेहत के बारे में पहले से जानकारी थी इसलिए वे पहले से ही कपिल की टीम से टच में थे, ताकि सबकुछ ठीक से हो सके. बादशाहों के स्टार्स घर से निकलने से पहले कपिल की टीम से पूछा तो उन्होंने कहा कि कपिल होटल में हैं और होटल स्टूडियो से स़िर्फ 15 मिनट की दूरी पर है इसलिए उन्हें पहुंचने में समय नहीं लगेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार, कपिल सुबह 6 बजे तक पार्टी कर रहे थे इसलिए सुबह से शूट के लिए समय से नहीं उठ पाए. फिर बादशाहों की टीम को सूचित किया गया कि कपिल भी उठे नहीं हैं और उन्हें सूट के लिए पहुंचने में कम से कम दो घंटे लगेंगे. यह सुनने के बाद अजय व उनकी टीम को इतना ग़ुस्सा आया कि वे तुरंत स्टूडियों से निकल गए और अजय देवगन ने कसम खाई कि वे कपिल शर्मा के शो में दोबारा कभी नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ेंःFresh!!! देखिए सारा अली ख़ान का नया ग्लैमरस अवतार, साथ ही सारा के कुछ अनसीन पिक्स
 फिल्म और इंटरटेन्मेंट से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें        
            Link Copied
            
        
	