कपिल ने इस बात पर नाख़ुशी जाहिर की कि उनके मुश्किल समय में उनके किसी भी इंडस्ट्री के साथी ने उनसे बात करके उनकी समस्या समझने की कोशिश नहीं की. ग़ौरतलब है कि मेलबोर्न से दिल्ली आ रही फ्लाइट में अपने सहकर्मी सुनील ग्रोवर पर तथाकथित जूते मराने के बाद कपिल की इमेज बहुत ख़राब हो गई थी.
एक अन्य अख़बार में दिए इंटरव्यू ने कपिल ने बताया कि," मेरे एक क़रीबी दोस्त ने मुझे उसके समुद्री तट तक स्थित अपार्टमेंट में शिफ्ट होने की सलाह दी. मुझे लगा कि समुद्र का सुंदर नज़ारा देखकर मुझे अच्छा लगेगा, लेकिन खुला समुद्र देखकर मुझे डूबने की इच्छा हो रही थी. मैं डिप्रेशन में था. मुझे लग रहा था कि पूरी दुनिया मेरे खिलाफ़ हो गई है. " कपिल शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें पैनिक अटैक्स आते थे, वे इतने असहाय महसूस करते थे कि किसी से बात भी नहीं कर पाते थे. उन्होंने कहा कि" मैं स्टेज पर खड़ा नहीं हो पाता था और शूट कैंसिल करना पड़ता था, जिसके कारण बहुत-से लोग मुझसे नाराज़ हो गए थे. मैं ऑफिस में अपने पालतू कुत्ते के साथ बंद रहता था. लोगों ने मेरे शो में आना छोड़ दिया था." आप सभी को तो याद ही होगा कि कपिल ने अजय देवगन की बादशाहो और शाहरुख ख़ान की जब हैरी मेट सेजल की टीम के साथ शूट कैंसल कर दिया था. जिसके बाद से लोगों ने उन्हें अनप्रोफेशनल करना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचा बॉलीवुड
[amazon_link asins='0141004231,B01CCU5THO,B06XBC6THV,B074CYH6GQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='fec25f2b-bad9-11e7-a6e9-6fcd5d323839']
Link Copied
