शाहिद और मीरा
करणबीर बोहरा के साथ गौतम
दिया मिर्जा
स्मृति-गौतम फ्रेंड के साथ
एक रस्म के दौरान गौतम और स्मृति
गुलाबी जोड़े में स्मृति
फ्रेंड के साथ स्मृति
जैकी भगनानी व ब्वॉज़ गैंग के साथ गौतम
दिया, करणबीर बोहरा व उनकी पत्नी
सुज़ैन अपने बेटों के साथ
आपको बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के सेट पर हुई थी. रील लाइफ में कपल का रोल प्ले करते-करते इनके बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया. क़रीब एक साल डेटिंग के बाद 2017 में कपल ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर मई 2017 में सगाई की थी. जिसमें चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ेंः उतरन सीरियल की इच्छा यानी टीना दत्ता अब नज़र आएंगी कर्मफल दाता शनि में
[amazon_link asins='B074ZLVZ15,B0749NN6NV,B072Q9RQ49,B06Y5ZLM3Q' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6a8f5b7d-d0fe-11e7-aef3-23930d1da48a']
Link Copied
