- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
उतरन सीरियल की इच्छा यानी टीना द...
Home » उतरन सीरियल की इच्छा यानी ट...
उतरन सीरियल की इच्छा यानी टीना दत्ता अब नज़र आएंगी कर्मफल दाता शनि में ( TV Actress Tinaa Dattaa In Mythological Show r Karamphaldata Shani)

जी हां, उतरन सीरियल की इच्छा यानी टीना दत्ता (Tinaa Dattaa) लंबे ब्रेक के बाद अब पौराणिक धारावाहिक कर्मफल दाता शनि (Karamphaldata Shani) में नज़र आ रही हैं. सीरियल में उनका लुक बहुत ख़ूबसूरत है और टीना अपने इस लुक को बहुत एंजॉय कर रही हैं.
टीना पहली बार किसी पौराणिक सीरियल में काम कर रही हैं इसलिए वो अपने इस रोल को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. टीना दत्ता ने कहा, मेरे लिए माइथोलॉजिकल सीरियल में काम करना बहुत चैलेंजिंग है, क्योंकि मैंने इससे पहले कभी माइथोलॉजिकल सीरियल में काम नहीं किया है. ऐसा रोल करने में डेली सोप के मुकाबले 200 प्रतिशत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन मुझे कर्मफल दाता शनि सीरियल में काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है. इसमें मेरा लुक बहुत ख़ूबसूरत है. हां, ज्वेलरी और विग का वज़न बहुत ज्यादा है, लेकिन इस लुक के लिए ऐसा करना ज़रूरी है.
निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ कुमार तिवारी के शो कर्मफल दाता शनि में टीना दत्ता का किरदार शनि की पत्नी दामिनी का है.
बता दें कि कुछ समय पहले ये ख़बर सुर्ख़ियों में थी कि टीना दत्ता सीरियल दिल से दिल तक से टेलीविजन में वापसी कर रही हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. टीना की टेलीविजन में फिर से एंट्री हुई पौराणिक धारावाहिक कर्मफल दाता शनि से.
पॉप्युलर टीवी शो उतरन में इच्छा का किरदार निभाने के बाद टीना दत्ता काफी समय से छोटे परदे से दूर थीं. कॉमेडी नाइट्स बचाओ और बॉक्स क्रिकेट लीग में नजर आने के बाद अब टीना कर्मफल दाता शनि में नज़र आ रही हैं.
इस शो में अपने लुक के बारे में बताते हुए टीना ने कहा, मुझे इस लुक के लिए तैयार होने में कम से कम एक घंटा और कई बार उससे ज़्यादा टाइम लगता है. सच कहूं तो माइथोलॉजिकल सीरियल में काम करने वाले मेल आर्टिस्ट को भी तैयार होने में बहुत टाइम लगता है. माइथोलॉजिकल सीरियल में हमारा लुक फिक्स होता है, जिसके लिए हमें हैवी कॉस्ट्यूम, ज्वेलरी, विग आदि पहनना होता है. डेली सोप में इतनी हैवी ज्वेलरी नहीं होती. शाम को जब मैं अपना विग निकालती हूं, मुझे अपना सिर बहुत हल्का महसूस होता है. कपड़े, गहने, विग आदि का वज़न उठाते हुए एक्टिंग करना थका देने वाला काम होता है. उस पर माइथोलॉजिकल सीरियल में भाषा भी डे टु डे लाइफ से अलग होती है, इसीलिए माइथोलॉजिकल सीरियल में काम करना मुश्किल होता है.
यह भी देखें: Pics: आश्का की बैचलरेट पार्टी में पहुंची टीवी जगत की हसिनाएं
कर्मफल दाता शनि में मेरे लुक और एक्टिंग के लिए मुझे काफी कॉम्प्लिमेंट्स मिल रहे हैं. दर्शक मुझे इस लुक में पसंद कर रहे हैं, इस बात की मुझे बहुत ख़ुशी है. कई एक्टर्स ने भी मुझे मैसेज करके कहा कि मैं इस लुक में बहुत अच्छी लग रही हूं. लोगों का इसी तरह प्यार मिलता रहे, इससे ज़्यादा एक एक्टर को क्या चाहिए.
आपको बता दें कि टीना दत्ता सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. टीना इंस्टाग्राम पर अपनी अलग-अलग फोटो शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर टीना ने अपनी बोल्ड फोटो शेयर की थीं और टीना का ये बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी हुआ था.
View this post on InstagramAre you like talking to me🤔😉🤫 Pic courtesy @luvisrani
A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on
View this post on InstagramThe time is now “Work Hard”🌸🕰💕
A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on
View this post on InstagramThe wind may touch me and go, And i may feel a thing or two But I won’t move, I am here to stay✨💫
A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on
टीना दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत महज़ पांच साल की उम्र से की थी. टेलीविजन के अलावा टीना ने 16 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय के साथ चोखेर बाली फिल्म में भी काम किया था.
उतरन सीरियल में इच्छा के किरदार ने टीना दत्ता को एक नई पहचान दी और वो घर-घर में मशहूर हो गईं. माइथोलॉजिकल सीरियल कर्मफल दाता शनि में दामिनी का किरदार टीना दत्ता को कितनी ऊंचाइयां देता है, ये आने वाला व़क्त बताएगा.