इटली में 11 दिसंबर को शादी करने के बाद विराट और अनुष्का रोम में अपना हनीमून मना रहे हैं. अनुष्का ने विराट के साथ एक बेहद ही रोमांटिक फोटो शेयर की है. दोनों बर्फ के बीच साथ में अपनी एक पिक्चर शेयर की है, जिसपर अनुष्का ने लिखा है, "सच में स्वर्ग में हैं"
https://www.instagram.com/p/Bct1ME7ggio/?taken-by=anushkasharma
हनीमून के बाद अनुष्का और विराट दिल्ली लौटेंगे जहां 21 दिसंबर को दोनों की शादी का रिसेप्शन रखा गया है. 26 दिसंबर को मुंबई में दूसरा रिसेप्शन होगा. इसके बाद दोनों साथ साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: देखिए विरुष्का के 34 करोड़ के फ्लैट की तस्वीरें
[amazon_link asins='B07418P73Q,B077JVJMSS,B074N5GF65,B073JQB7QR' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='7a22ba5c-e17c-11e7-8384-43025b845dd7']
Link Copied
