Link Copied
देखिए विरुष्का के 34 करोड़ के फ्लैट की तस्वीरें ( Have A look On Virushka 34 CR. Flat)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने आख़िरकार 11 दिसंबर, 2017 को शादी कर ली और यह इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज़ था. क्रिकेटर विराट कोहली, जो कई सालों से अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे, ने ट्विटर के माध्यम से यह ख़बर अपने फैन्स के साथ शेयर की.
उसके बाद इंटरनेट पर दोनों की शादी के पिक्स की बाढ़ आ गई. अब इस बात पर सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है कि यह कपल शादी के बाद कहां रहेंगे. हम आपको यह बताना चाहेंगे कि विराट और अनुष्का का घर किसी महल से कम नहीं है. सूत्रों के अनुसार, यह पावरफुल कपल मुंबई के वरली में स्थित एक लग्ज़री अपार्टमेंट में शिफ़्ट होनेवाले हैं. इस फ्लैट की क़ीमत 34 करोड़ है और इसे विराट ने वर्ष 2016 में ख़रीदा है. इस अपार्टमेंट का एरिया 7,171 स्कैयर फीट है और यह कॉम्प्लेक्स के टावर सी में है. इस फोर बेडरुम अपार्टमेंट के छत की ऊंचाई 13 फीट है और यहां से अरेबियन सी का बहुत अच्छा व्यू आता है. इसके अलावा इस कॉम्प्लेक्स में पेट्स के लिए स्पा के अलावा फिटनेस और स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी हैं. साथ ही पार्टीज़ होस्ट करने के लिए स्काई टैरेस की सुविधा भी दी गई है. ख़बरों की मानी जाएं तो युवराज सिंह ने भी वर्ष 2013 में यहां फ्लैट ख़रीदा है. देखिए इस लग्ज़रीयस फ्लैट के पिक्स.
ये भी पढ़ेंः Grand Reception! देखें विराट-अनुष्का की रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड और होटल की पिक्चर्स!
[amazon_link asins='B01L1IULRG,B00P1PEQPE,B075JF6VMY,B00J88J2OA' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c03d8810-e0c0-11e7-a076-e594fe60fe23']