तैमूर के जन्मदिन के बारे में बात करते हुए उनकी मौसी यानी करिश्मा कपूर ने पहले ही बताया था कि तैमूर का बर्थडे आ रहा है और यह हमारे लिए बेहद ख़ास अवसर है. हमारा पूरा परिवार बहुत उत्साहित है. हम साथ मिलकर उसका जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन बड़ी पार्टी करने का कोई इरादा नहीं है.
करीना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, यह फैमिली अफेयर होगा. हम किसी तरह की बॉलीवुड पार्टी नहीं करेंगे. यह तैमूर का पहला बर्थडे है इसलिए इसे अपने परिवार, पैरेंट्स और ग्रैंडपैरेंट्स के साथ रहना चाहिए. रिपोर्ट्स के अनुसार, तैमूर के जन्मदिन पर मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, कुणाल खेमू, सोहा अली ख़ान और करण जौहर मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः फैमिली फोटो! संजय दत्त-मान्यता हैं कज़ाकिस्तान में, ‘तोरबाज़’ की शूटिंग शुरू
[amazon_link asins='B01MQVZDJO,B076CLDXS4,B074J58MPS,B076YWLXRX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='eaaebdcf-e47b-11e7-add8-7399b845e553']
Link Copied
