सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने 1 जनवरी को मुंबई के सूर्या अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. इस बारे में सुनिधि की डॉक्टर रंजना धानू ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ हैं. बच्चे का जन्म 1 जनवरी को शाम 5.20 बजे हुआ.


अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान सुनिधी लाइम लाइट से दूर ही रहीं. वह आखिरी बार डब्लिन स्क्वैयर में एक शो के दौरान नजर आईं थी. उस समय वह प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही में थी.
ये भी पढ़ेंः रिश्तेदार की शादी में दिखा सुहाना का देसी लुक, देखें फोटोज़
[amazon_link asins='B071S3HDHW,B00QX3Y6IA,B01FAVKZH6,B01N5R4QVB' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2e4d0465-ef9e-11e7-81cd-43f305cd9991']