हालांकि दीपिका और रणवीर ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को खुलेआम स्वीकारा नहीं है, लेकिन उनके हावभाव देखकर हर किसी को पता चल जाता है कि दोनों एक-दूसरे को कितना प्यार करते हैं. चाहे ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन, उनकी केमेस्ट्री किसी ख्वाब से कम नहीं है.
एक प्रमुख अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, दीपिका और रणवीर ने श्रीलंका में एक साथ न्यूईयर मनाया. वहां दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं. श्रीलंका में कुछ लोग उन्हें पहचानते हैं, लेकिन वे एक एेसा देश है, जहां के लोग किसी की प्राइवेसी में खलल नहीं डालते.
आपको तो पता ही होगा कि आज दीपिका का जन्मदिन है. सूत्रों के अनुसार, शायद आज वे रणवीर सिंह के साथ सगाई कर लेंगी. हालांकि दोनों में से किसी ने इसकी आधिकाधिक पुष्टि नहीं की है. रणवीर के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि यह अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
दोनों की सगाई की खबर तब से फैली , जब रणवीर एक फैमिली गेटटुगेदर में दीपिका के घरवालों से मिलने पहुंचे. अब इस ख़बर में कितनी सच्चाई है, यह तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा, लेकिन हम तो चाहते है कि जल्दी यह खुशख़बरी हमें सुनने को मिले.
ये भी पढ़ेंः HBD दीपिकाः जानें इस ख़ूबसूरत अदाकारा के बारे में 12 अनकही बातें
[amazon_link asins='B017NU6LZM,B0785LTPG3,B00RGI7BP6,B078LW1SFJ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='3c806d8c-f1df-11e7-bf3e-a932343039de']
Link Copied
