बता दें कि दोनों की मुलाकात करीब 8 साल पहले हुई थी. अनिता और रोहित एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे. अनिता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं. दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया. कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड रोहित रेड्डी से शादी कर ली. रोहित बिजनेसमैन हैं उनका व्यापार गोवा में फैला हुआ है. बता दें कि अनिता ने ब्वॉयफ्रेंड एजाज खान को छोड़ रोहित से शादी की थी.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की हुई सगाई, देखें पिक्स
[amazon_link asins='B078MHSVYQ,B078M33TFP,B077G319MH,B06WVBMX5Y' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='56211ec6-00e2-11e8-8698-05251901f1dc']
Link Copied
