सामग्री: 
- 2 कप चावल पका हुआ
 - 1/4 टीस्पून फूड कलर
 - 6-7 काजू भुने हुए
 - 8-10 किशमिश
 - 4 इलायची का पाउडर
 - 3/4 कप दूध
 - 2 कप शक्कर
 - चुटकीभर जायफल पाउडर
 - 3 टेबलस्पून घी
 
- कड़ाही में घी गरम करके उसमें दूध, शक्कर, इलायची पाउडर और चावल डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं.
 - फिर उसमें काजू, फूड कलर, किशमिश और जायफल पाउडर डालकर 5 मिनट और पकाएं.
 - गरम-गरम सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	