- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
साउथ इंडियन डेज़र्ट: केसरी भात (South Indian dessert: Kesari Bhat)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , Veg South-Indian , Regional Cuisine , Sweets & Desserts
केसरी भात (Kesari Bhat) दक्षिण भारत की ट्रेडिशनल डिश है, जिसे विशेष तौर पर त्योहारों पर बनाया जाता है. राइस और ड्रायफ्रट्स का फ्लेवर सभी को ज़रूर पसंद आएगा. तो आप भी ट्राई ये केसरी भात.
सामग्री:
- 2 कप चावल पका हुआ
- 1/4 टीस्पून फूड कलर
- 6-7 काजू भुने हुए
- 8-10 किशमिश
- 4 इलायची का पाउडर
- 3/4 कप दूध
- 2 कप शक्कर
- चुटकीभर जायफल पाउडर
- 3 टेबलस्पून घी
और भी पढ़ें: टैमरिंड राइस
विधि:
- कड़ाही में घी गरम करके उसमें दूध, शक्कर, इलायची पाउडर और चावल डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं.
- फिर उसमें काजू, फूड कलर, किशमिश और जायफल पाउडर डालकर 5 मिनट और पकाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन कोकोनट राइस
Summary
Recipe Name
साउथ इंडियन डेज़र्ट: केसरी भात (South Indian dessert: Kesari Bhat)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On