फैशन वीक में छाए शाहिद-मीरा, देखें पिक्स (Shahid Kapoor and Mira Rajput Rule the Ramp at LFW)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बुधवार को शुरू हुए लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन रैम्प पर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत छाए रहे. इस जोड़े ने रैम्प पर डिज़ाइनर अनिता डोंगरे के लिए कैटवॉक किया. कपल ने पारंपरिक इंडियन आउटफिट पहना था. जहां शाहिद ने व्हाइट बंदगला पहना, वहीं मीरा ने ब्राइडल लहंगा. दोनों बेहद ख़ूबसूरत दिख रहे थे. कैटवॉक के बाद उन्होंने फोटोग्राफर्स के लिए पोज़ भी दिए. देखें पिक्सये भी पढ़ेंः ट्विटर पर शाहरुख से पिछड़ने के बाद अमिताभ ने दी धमकी
[amazon_link asins='B008DIATRA,B01LWMSXK8,B00SB0U3F8,B00SB0QG4U' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5731a0d2-0748-11e8-aa03-f12caff5a2f4']