बॉलीवुड सितारों की बात ही कुछ निराली होती है तभी तो वो जब कभी बाहर जाते हैं, हमेशा फाइव स्टार होटल में ही ठहरते हैं. लेकिन लगता है इन दिनों शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की माली हालत कुछ ठीक नहीं है तभी तो आलीशान फाइव स्टार होटल को छोड़कर दोनों एक झोपड़ी में रहने को मजबूर हो गए हैं.
दरअसल शाहिद और श्रद्धा अपनी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है और शूटिंग लोकेशन के आसपास कोई भी फाइव स्टार होटल नहीं है. जिसके चलते शाहिद और श्रद्धा को एक छोटी सी झोपड़ी में रहना पड़ रहा है.

खबरों की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने पहले फाइव स्टार होटल बुक कराया था लेकिन वह होटल शूटिंग प्लेस से 3 घंटे की दूरी पर था. जिसके चलते प्रोड्यूसर्स और शाहिद ने यह फैसला किया कि वो शूटिंग प्लेस पर बनी झोपड़ी में ही रुकेंगे. बता दें कि शाहिद, श्रद्धा सहित डायरेक्टर श्री नारायण सिंह भी एक छोटी सी झोपड़ी में ही ठहरे हुए हैं.

बता दें कि यह फिल्म बिजली चोरी के मुद्दे पर आधारित है जिसमें शाहिद कपूर एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं. शाहिद का मानना है कि स्थानीय लोगों के करीब रहने से उनकी बोली को समझने में काफी मदद मिलेगी. कहा तो यह भी जा रहा था कि उत्तराखंड के सर्द मौसम में इस तरह एक छोटी सी झोपड़ी में रहने की वजह से श्रद्धा या शाहिद बीमार पड़ सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और शूटिंग लगातार चल रही है.
यह भी पढ़ें: टीवी के इन 5 लव बर्ड्स को भी अब जल्द ही कर लेनी चाहिए शादी !
[amazon_link asins='B01NAKJKV6,B019B376EO,B01LWTDKY3,B01ANEWCJE' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='88622449-1609-11e8-9bc2-09d863668cb5']