बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. रवीना के खिलाफ ये एफआईआर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर प्रबंधन की ओर से दर्ज कराई गई है. दरअसल हाल ही में रवीना इस मंदिर में एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं.

यह मामला भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर के नो कैमरा ज़ोन में शूटिंग करने का है. बताया जाता है कि जिस स्थान पर रवीना बैठकर ब्यूटी टिप्स दे रही थीं, वो मंदिर का नो कैमरा ज़ोन एरिया था. इस जगह पर शूटिंग के लिए रवीना ने प्रशासन से किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं ली थी और बगैर इजाजत के ब्यूटी एड फिल्म की शूटिंग पूरी की.
https://twitter.com/ANI/status/971232094805520385
हालांकि मंदिर प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से भी इस मामले की जांच की जा रही है. उधर इस मामले में अभी तक रवीना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल- जानिए अनुपम खेर के जीवन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें !