Close

न्यू डेकोर रूल्स ( New decor Rules)

decor Rules 5 अपने आशियाने को नए अंदाज़ में सजाने के लिए अपनाइए न्यू डेकोर रूल्स ताकि घर का हर कमरा ख़ास नज़र आए.    
लिविंग रूम लिविंग रूम के मेकओवर के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं. सोफा कवर, कारपेट, कर्टन, कुशन आदि बदलकर आप लिविंग रूम को डिफरेंट लुक दे सकती हैं.
2 ट्रेंडी लुक लिविंग रूम को ट्रेंडी लुक देने के लिए रस्ट, ब्राउन, ग्रे जैसे सॉफ्ट कलर के कारपेट सलेक्ट करें. सोफा कवर के लिए प्लेन व्हाइट या बेज कलर को प्राथमिकता दें. कारपेट से मैच करते कुशन्स से सोफा सेट का मेकओवर करें. ब्लाइंड कर्टन से कमरे को ट्रेंडी लुक दें. एथनिक लुक अगर लिविंग रूम को एथनिक लुक देना चाहती हैं, तो कारपेट और सोफा सेट के लिए बेज या प्लेन व्हाइट शेड्स का चुनाव करें. कर्टन के लिए चिकन, कलमकारी फैब्रिक चुनें. शिमर-शाइनी होम एक्सेसरीज़ से लिविंग रूम को एथनिक लुक दें. फंकी लुक ऑलिव ग्रीन या ऑरेंज शेड्स के सोफा सेट और कारपेट चुनकर आप लिविंग रूम को फंकी लुक दे सकती हैं. कर्टन का बेस लाइट रखें, मगर ऊपर से बोल्ड मोटिफ का उपयोग कर उसे फंकी लुक दें. इसी तरह बोल्ड मोटिफ वाले कुशन से सोफे का मेकओवर करें. फेस्टिव लुक फेस्टिव लुक के लिए रेड या मरून शेड के कारपेट चुनें. डल गोल्ड या बेज कलर के सोफा सेट से लिविंग रूम को फेस्टिव फील दें. कर्टन के लिए गोल्ड या सिल्वर शेड के ज़री, ब्रोकेड, बीडेड या टिशू फैब्रिक चुनें. डायनिंग रूम लिविंग रूम को अट्रैक्टिव लुक देने के बाद अक्सर लोग डायनिंग रूम की सजावट को दरकिनार कर देते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें. कैसे दें डायनिंग रूम को डिफरेंट लुक? आइए, हम बताते हैं. 4 मॉडर्न लुक डायनिंग रूम को मॉडर्न लुक देने के लिए डायनिंग टेबल, कुर्सी, क्रॉकरीज़ आदि मॉडर्न शेप एवं स्टाइल की ख़रीदें. प्रिंटेड की बजाय प्लेन टेबल क्लॉथ को प्राथमिकता दें. डायनिंग टेबल डेकोरेशन के लिए ग्लास या ऑक्सीडाइज़्ड स्टील फ्लावर पॉट सलेक्ट करें. ट्रेडिशनल लुक डायनिंग रूम को प्योर इंडियन या ट्रेडिशनल फील देने के लिए टेबल क्लॉथ के लिए बाटिक, बांधनी, लखनवी जैसे ट्रेडिशनल फैब्रिक का चुनाव करें. ट्रेडिशनल पैटर्न के डायनिंग टेबल, कुर्सी और क्रॉकरीज़ चुनें. ग्लास या रॉट आयरन के कैंडल स्टैंड से डायनिंग टेबल का मेकओवर करें. 9 स्मार्ट आइडियाज़ * अलग कमरे में डायनिंग रूम नहीं बना सकतीं, तो किचन के ख़ास कोने में डायनिंग टेबल सेट करें. * ओकेज़न के अनुसार टेबल मैट, कोस्टर, नैपकिन होल्डर बदलकर डायनिंग टेबल को ट्रेंडी लुक दें. * जगह की कमी है तो फोल्डिंग डायनिंग टेबल व कुर्सी का चुनाव करें. * डायनिंग टेबल को सजाने के लिए ताज़े फूल व ख़ूबसूरत कैंडल्स ख़रीदें. * ब्राइट लाइटिंग अरेंजमेंट से डायनिंग रूम को आकर्षक बनाएं.   बेडरूम घर के सबसे स्पेशल और पर्सनल कमरे यानी बेडरूम को ख़ास लुक देने के लिए निम्न डेकोर आइडियाज़ अपनाएं. 3 क्लासी लुक क्लासी लुक के लिए व्हाइट, पिस्ता ग्रीन, ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर्स के बेडशीट चुनें. सिल्क के कलरफुल कुशन व पिलो से बेड का मेकओवर करें. कर्टन के लिए सॉफ्ट कलर्स, जैसे- लाइट ब्लू, लाइम यलो, बेबी पिंक आदि सलेक्ट करें. कूल लुक बेडरूम को कूल लुक देने के लिए ब्लू शेड के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे- बेड पर लाइट ब्लू बेडशीट बिछाएं और डार्क ब्लू शेड के पिलोज़ से बेड का मेकओवर करें. वॉल पेंटिंग के लिए कमरे की तीन दीवार पर लाइट ब्लू और एक दीवार पर डार्क ब्लू शेड लगाएं. फ्रेश लुक फ्रेश लुक के लिए ग्रीन शेड के बेडशीट, पिलो कवर चुनें. कर्टन के लिए खादी फैब्रिक बेस्ट है. ताज़े फूलों से भी आप बेडरूम को फ्रेश लुक दे सकती हैं. रोमांटिक लुक रेड, पिंक, पर्पल जैसे ब्राइट शेड की बेडशीट बिछाकर बेडरूम को रोमांटिक टच दें. ब्राइट शेड के कुशन, डेकोरेटिव कैंडल, ताज़े फूल भी बेडरूम को रोमांटिक लुक देते हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/