बता दें कि कंगना ने कुछ समय पहले ही मनाली में 30 करोड़ का बंगला बनवाया है और अपने नए बंगले में ही कंगना ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने का फैसला किया. एक हफ्ते में कंगना अपने नए बंगले में अपने जन्मदिन के लिए 31 पौधे लगा चुकी हैं.
हिमाचल की हसीन वादियों में अपने नए घर में कंगना एक आम लड़की की तरह पौधे लगाती नज़र आईं. पौधे लगाने की अपनी तस्वीरें कंगना से सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
मनाली के करीब बांबला में जन्मी कंगना ने जब फिल्मों में अपना करियर बनाने का फैसला किया, तब उनको घर से निकाल दिया गया था, फिर कंगना के करियर में काफी उतार चढ़ाव भी आए बावजूद इसके कंगना ने हार नहीं मानी. कंगना ने 12 साल पहले फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू किया और उसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आज कंगना ने ऐसा खूबसूरत बंगला बनवाया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों से था बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत का अफेयर !         
            Link Copied
            
        
	