25 मार्च को अपनी मां की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए अर्जुन कपूर भावुक हो उठे. उन्होंने मां मोना के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, इसके साथ ही उन्होंने मां के नाम दिल को छू लेने वाला एक मैसेज भी लिखा है, जिसमें मां को खोने का गम साफ झलक रहा है.
अर्जुन ले लिखा है कि मैं आज कैनल पटियाला में शूटिंग कर रहा हूं, काश मैं आपको इस खूबसूरत जगह की तस्वीर भेज पाता. मुझे आपको अपनी एक भी फिल्म दिखाने का मौका नहीं मिला, लेकिन इन 6 सालों में आप मेरी 9 फिल्मों की साथी रहीं और हर कदम पर मेरा साथ दिया.
https://www.instagram.com/p/Bgv6T-phQFt/?hl=en&taken-by=arjunkapoor
इस इमोशनल मैसेज में अर्जुन ने अपनी बहन अंशुला का ज़िक्र करते हुए लिखा, कि हमें नहीं मालूम कि हम ज़िंदगी में कितना अच्छा कर रहे हैं, लेकिन आपने जो हमें सीख दी है हम हमेशा उसी रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं. बता दें कि अर्जुन अपनी मां के बहुत करीब थे और मां मोना भी अपने बेटे अर्जुन को स्टार बनता देखना चाहती थीं, लेकिन बेटे की पहली फिल्म 'इशकज़ादे' रिलीज़ होने से दो महीने पहले ही वो इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं.
यह भी पढ़ें: अधर में लटकी है बिग बी की यह फिल्म, अमिताभ ने की फिल्म को रिलीज़ करने की गुज़ारिश !
Link Copied
