अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका खुलासा करते हुए गुरमीत ने धमकी देनेवाले फैन की तस्वीर के साथ उसके मैसेज को भी शेयर किया है. गुरमीत ने ट्वीट किया है कि 'दुनियाभर से मेरे फैन्स मैसेज और फोन करके मुझे आगाह कर रहे हैं कि कोई अपने आप को आपका सबसे बड़ा फैन साबित करने के लिए आत्महत्या कर सकता है. उन्होंने फैन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इस तस्वीर में जो शख्स है वो मुझे मारना चाहता है.
https://twitter.com/gurruchoudhary/status/979449841590861824
बता दें कि गुरमीत का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और उनके ढेरों फैन्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं. हालांकि उनके सपोर्ट में आए कुछ फैंस ने उन्हें इस तरह की धमकी पर रिएक्ट न करने की सलाह भी दी है.
यह भी पढ़ें: बेटे रेहान के बर्थडे पर कवि बने ऋतिक रोशन, शेयर किया यह Inspirational वीडियो !
Link Copied
