 लोगों की इस बेताबी को ख़त्म करने के लिए हाल ही में एकता कपूर ने करिश्मा तन्ना के नागिन बनने की ख़बर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और अब उन्होंने 'नागिन 3' की दूसरी नागिन अनीता हसनंदानी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एकता ने लिखा है कि इस बार मुक़ाबला और बड़ा होगा और इसमें सुपर नेचुरल एलिमेंट भी देखने मिलेंगे.
लोगों की इस बेताबी को ख़त्म करने के लिए हाल ही में एकता कपूर ने करिश्मा तन्ना के नागिन बनने की ख़बर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और अब उन्होंने 'नागिन 3' की दूसरी नागिन अनीता हसनंदानी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एकता ने लिखा है कि इस बार मुक़ाबला और बड़ा होगा और इसमें सुपर नेचुरल एलिमेंट भी देखने मिलेंगे.
 बता दें कि नागिन के दोनों सीज़न को काफ़ी लोकप्रियता मिली थी. इसके साथ ही इसमें नागिन बनी मौनी रॉय और अदा खान को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे सीज़न में नागिन अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना दर्शकों के दिलों में उतर पाती हैं या नहीं.
बता दें कि नागिन के दोनों सीज़न को काफ़ी लोकप्रियता मिली थी. इसके साथ ही इसमें नागिन बनी मौनी रॉय और अदा खान को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे सीज़न में नागिन अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना दर्शकों के दिलों में उतर पाती हैं या नहीं.
 यह भी पढ़ें: सिर्फ़ 3 एपिसोड और कपिल के नए शो का हो गया डब्बा गोल
यह भी पढ़ें: सिर्फ़ 3 एपिसोड और कपिल के नए शो का हो गया डब्बा गोल        
            Link Copied
            
        
	
