बताया जा रहा है कि सेट पर एक युद्ध सीन शूट किया जा रहा था, जिसके लिए काफ़ी सारे पटाखे लाए गए थे. सीन के लिए जब धमाका किया गया तो इस तेज़ धमाके से पूरा सेट जलने लगा और अब इस सेट को बनाने के लिए दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि फिल्म का 10 दिन का शेड्यूल अभी बाकी है.
गौरतलब है कि फिल्म 'केसरी' की कहानी 1897 के सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई 10 हज़ार अफ़गानियों और 21 सिखों के बीच हुई थी. अक्षय इस फिल्म में हविलदर सिंह के किरदार में सिर पर पगड़ी पहने हुए नज़र आएंगे और यह फिल्म 22 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीज़र है बेहद शानदार, देखते ही देखते हुआ वायरल
Link Copied
