हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा कि भले ही किसी ने इस बात पर ग़ौर न किया हो, लेकिन वो लंदन में ही रहती हैं. उनका कहना था कि वो 4-5 महीने लंदन में रहती है और फिर मुंबई लौट आती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा वो पिछले दो साल से कर रही हैं और शादी के बाद भी यह सिलसिला बरक़रार रहेगा.
बता दें कि शादी से पहले ही इस कपल ने लंदन के नॉटिंग हिल में 2 बीएचके का एक आलिशान अपार्टमेंट ख़रीदा था. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शादी के बाद सोनम अपने पति के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएंगी, लेकिन सोनम के इस बयान से तो यही लगता है कि वो मुंबई से लंदन का सफर तय करती रहेंगी, जैसे वो शादी से पहले किया करती थीं.
यह भी पढ़ें: सोनम और आनंद की रिसेप्शन पार्टी, शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे
Link Copied
