दरअसल, आईपीएल के दौरान एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर कई सारी बातें कही. उन्होंने कहा कि मेरा अपना परिवार है, अपनी ज़िंदगी है और अनुष्का के साथ मेरे अपने बच्चे भी होंगे, लेकिन मैं चाहता हूं की जब मेरे बच्चे हो, तो मैं उनके साथ समय बिताऊं. मैं चाहता हूं कि करियर से जुड़ी बातें घर पर न हो. जब मेरे बच्चे होंगे तब मेरी ट्रॉफियां, मेरे अचीवमेंट्स कुछ भी मेरे घर पर न रहें, ताकि मेरे बच्चों को सेलिब्रिटी के घर का एहसास न हो.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी ख़ुलासा किया कि वो करियर के शुरुआती दौर में काफ़ी एग्रेसिव हुआ करते थे, लेकिन अनुष्का के ज़िंदगी में आने के बाद उनके भीतर कई सारे सकारात्मक बदलाव आए हैं. अनुष्का बहुत ही धार्मिक है और मैंने ऐसे कई सारे बदलाव महसूस किए हैं जो पहले कभी नहीं किए थे. उन्होंने बताया कि वो भले ही क्रिकेट के मैदान में कप्तान हैं, लेकिन घर में अनुष्का ही उनकी कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर पति विराट ने दिया यह ख़ास तोहफा
Link Copied
