2. शादी या किसी फंक्शन बने कंगना का यह लुक ट्राई करें.
3. कंगना इस सिंपल साड़ी में भी बलां की ख़ूबसूरत दिख रही हैं.
4. लुक के साथ ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो ये लुक ट्राई करें.
5. हैवी लुक के ये लुक अच्छा है.
6. कंगना का यह सेक्सी लुक अपनाकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
7. कंगना इस लाल साड़ी में बेहद जंच रही हैं.
8. कंगना का ऑल व्हाइट लुक.
9. कंगना का यह लुक सेक्सी भी है और स्टाइलिश भी.
ये भी पढ़ेंः काजोल की तरह साड़ी में स्लिम दिखने के ट्रिक्स
Link Copied
