सामग्री: 
- आधा किलो चावल
 - आधा किलो ज्वार
 - आधा किलो बाजरा
 - 250 ग्राम हरी मूंग
 - 250 ग्राम चना
 - 250 ग्राम काली उड़द
 - थोड़ा-सा धनिया और जीरा
 - 1 प्याज़
 - थोड़ा-सा हरा धनिया
 - 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
 - आवश्यकतानुसार नमक
 
और भी पढ़ें: विंटर स्पेशल: बाजरा-आलू रोटी (Winter Special: Bajra-Aloo Roti)
विधि:- सभी सामग्री को एक-एक करके भून लें.
 - ठंडा होने पर दरदरा पीस लें.
 - उपरोक्त आटे में से 1 कटोरी आटा लेकर इसमें 1 बारीक़ कटा हुआ प्याज़, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर आटा गूंथ लें.
 - भाकरी की तरह थपथपा कर तवे पर सेंक लें.
 - इसे मक्खन के साथ गरम-गरम सर्व करें.
 - इसमें लहसुन भी डाल सकती हैं.
 
और भी पढ़ें: डिफरेंट फ्लेवर: गार्लिक नान (Different Flavour: Garlic Naan)
सर्दियों में ऐसे बनाएं मल्टीग्रेन परांठा, देखें वीडियो:
https://youtu.be/-7JGB5IFnY4
            Link Copied
            
        
	