सामग्री: 
- 1 कप मैदा,
 - आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर
 - 3 टीस्पून घी
 - 3 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
 - आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
 - नमक स्वादानुसार
 - 1/4 टीस्पून खानेवाला सोडा
 
- मैदा, बेकिंग पाउडर और सोडा मिलाकर छान लें.
 - बची हुई सारी सामग्री और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
 - छोटी-छोटी लोई लेकर पूरियों की तरह बेलें.
 - लंबाई में काटकर चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में रखें.
 - प्रीहीट अवन में 160 डिग्री से. पर 8-10 मिनट तक बेक करें.
 
मसाला पट्टी रेसिपी बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/RLzbTwSwtfY
            Link Copied
            
        
	