जी हां, इस फिल्म के मेकर्स ने संजू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि राजकुमार हिरानी ने रणबीर को मुन्नाभाई में कैसे परिवर्तित किया. प्रॉस्थेटिक्स, मेकअप और हेयरकट की मदद से मेकर्स को मनचाहा लुक मिला. पर यह आसान नहीं है. इस वीडियो में रणबीर ने बताया कि 13 लुक्स ट्राई करने के बाद उन्हें फाइनल लुक मिला. आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=52&v=25XvST9Z9hM
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के गाने और फिल्म्स जो बरसात को बनाते हैं और भी रोमांटिक
Link Copied
