जानें किस स्टार ने उठाया था डॉ. हाथी के इलाज का ख़र्च? (This Star Paid Dr Hathi’s Medical Expenses)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ.हाथी का किरदार निभा रहे कवि कुमार आजाद का 9 जुलाई को निधन हो गया. आजाद के निधन के बाद से उनको लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में आजाद को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है. एक वेबसाइट में छपी ख़बर के अनुसार 8 साल पहले डॉ.हाथी ने बैरिएट्रिक सर्जरी कराई थी और इस सर्जरी को डॉ. मुफी लाकडवाला ने मुफ्त में की थी. ख़बर में ऐसा बताया गया कि सर्जरी में ओटी और रूम चार्ज के साथ डॉ हाथी के इलाज के लिए ज़रूरी दवाइयों को खरीदने में मदद किसी और ने नहीं, बल्कि सुपरस्टार सलमान ख़ान ने की था. क्योंकि उस समय डॉ.हाथी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी.
बता दें कि पहले आजाद का वज़न 265 किलो था, लेकिन सर्जरी के बाद उनका वज़न 140 किलो हो गया था. इसके बाद उन्हें दूसरी सर्जरी की सलाह दी गई, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हुए. दूसरी सर्जरी के बाद उनका वज़न 90 किलो तक कम हो सकता था, लेकिन आजाद को लगा कि अगर वो सर्जरी कराएंगे तो वो फिर बेरोजगार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः अमिताभ समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के लाखों फॉलोअर्स अचानक हुए ट्विटर से ग़ायब