बॉलीवुड के बड़े सितारे सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहते हैं और इस नेटवर्क के ज़रिए अपने लाखों-करोड़ों फैंस से जुड़े रहते हैं, लेकिन शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटीज़ के अचानक से लाखों फॉलोअर्स कम हो गए हैं. बताया जा रहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन के 4,24,000 फॉलोवर कम हो गए हैं, वहीं शाहरुख खान के 3,62,141 और सलमान खान के 3,40,884 फॉलोवर कम हुए हैं.
दरअसल, ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में आई भारी गिरावट ट्विटर द्वारा सफाई अभियान चलाए जाने के कारण दर्ज की गई है. ख़बरों के मुताबिक़ ट्विटर ने निष्क्रिय और लॉक्ड खातों को बंद करने का फ़ैसला किया है, जिसके चलते बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के फॉलोवर्स की संख्या में भारी कमी आई है.
Have you lost your @Twitter followers over the day ???
Don't worry … Itz a #SwachhTwitter aviyaan by twitter inspired from PM @narendramodi Ji's #SwachhBharat Aviyaan .. ?
Here is the link: https://t.co/NxLLdoUBcg.
Charansparsh @SrBachchan Ji. Please share the link .. ? pic.twitter.com/rOAJ7p5Sli
— Jitendra Jain (@iam_Jitu) July 13, 2018
आंकड़ों पर ग़ौर करें तो ट्विटर पर प्रतिदिन के हिसाब से फॉलोअर्स की संख्या पर निगरानी रखने वाली एक वेबसाइट ने बताया है कि आमिर खान के 3,16,900, प्रियंका चोपड़ा के 3,54,830 और दीपिका पादुकोण के 2,88,298 फॉलोअर ट्विटर से अचानक ग़ायब हो गए हैं.
हालांकि कुछ सितारों ने फॉलोअर्स की संख्या में आई भारी गिरावट पर प्रतिक्रिया भी दी है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने फॉलोवर्स की संख्या में आई गिरावट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया- ‘अइयो, क्या हुआ ट्विटर…एक घंटे में हज़ारों फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट’…
Aiyyo what happened @Twitter ?? Sudden drop of thousands of followers in one hr!!
— Divya Dutta (@divyadutta25) July 12, 2018
दिव्या दत्ता के अलावा अनुपम खेर ने भी फॉलोअर्स की संख्या में आई कमी को लेकर ट्विटर पर लिखा है कि ‘मुझे ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने मुझे अपनी जायदाद से बेदख़ल कर दिया है’.
Losing almost 130000 followers on @Twitter had its initial side effects. Panic, memory loss, disbelief, anxiety, questioning my eyesight etc. Even tho I was explained patiently that it is part of cleaning up policy. But I felt जैसे उन्होंने मुझे अपनी जायदाद से बेदख़ल कर दिया।??
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 14, 2018
बता दें कि कुछ समय पहले ही अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट से घट रहे फॉलोअर्स की संख्या पर चिंता जताते हुए ट्विट किया था और ट्विटर से शिकायत की थी कि क्या आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या घटा दी है. हालांकि, उन्होंने अपने फॉलोअर्स की घटती संख्या से परेशान होकर ट्विटर छोड़ने का मन भी बना लिया था, लेकिन उनके कई फैंस ने उनसे कहा कि वो फॉलोअर्स की संख्या की परवाह किए बगैर ट्विट करते रहें.
यह भी पढ़ें: अंदर से ऐसा दिखता है प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क का घर, देखें INSIDE Photos