https://www.instagram.com/p/BmY_9-BBful/?hl=en&taken-by=janhvikapoor
श्रीदेवी की याद में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सोमवार (13 अगस्त व 14 अगस्त) से एक्ट्रेस की 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग करेगा. इन फिल्मों की स्क्रीनिंग 1 महादेव रोड नई दिल्ली के फिल्म्स डिवीजन ऑडिटोरियम में है. 13 अगस्त को श्रीदेवी का जन्मदिन है और इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है. पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस की फिल्म मॉम की स्क्रीनिंग के साथ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसके बाद 5 अन्य फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा.
आज सुबह 11.30 बजे श्रीदेवी की मशहूर फिल्म 'मॉम' दिखाई जाएगी, जिसके बाद 2.30 बजे निर्देशक यश योपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लम्हे' की स्क्रीनिंग होगी. शाम 7 बजे अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' दिखाई जाएगी. 13 तारीख को इन तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद 14 तारीख को भी तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. 14 तारीख को प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में 'इंग्लिश विंग्लिश', 'सदमा' और 'चांदनी' शामिल हैं.
देखिए श्रीदेवी की उनके परिवार के साथ कुछ यादगार पिक्स
ये भी पढ़ेंः इन 5 अभिनेत्रियों ने छुपाकर रखी अपने मां बनने की ख़बर (5 Celebrities Who Successfully Hid Pregnancy And Shared Only After Childbirth)
Link Copied
