Close

अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, पोस्ट शेयर करके खुद किया एलान, अचानक लिए इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई, बोले- मैं बोर हो गया हूं (Arijit Singh announces retirement, cites reasons for quitting playback singing, Says- I got bored)

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के तीन गाने- 'गहरा हुआ', 'घर कब आओगे' और 'मातृभूमि' चार्टबस्टर बना हुआ है और फैंस उनके इन गानों को एन्जॉय कर ही रहे थे कि सिंगर ने एक ऐसा अनाउंसमेंट कर दिया है जिसे सुनकर उनके फैंस शॉक्ड (Arijit Singh Shocks Music Lovers) रह गए हैं. अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने का फैसला (Arijit Singh announces retirement) कर लिया है और सोशल मीडिया पर इसकी वजह भी बताई है. ये खबर सिंगर के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. सब जानना चाहते हैं कि करियर के पीक पर उन्होंने अचानक ये फैसला क्यों लिया. फाइनली उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके इस फैसले के पीछे की वजह भी बता दी है.

अरिजीत (Arijit Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि अब वो प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हैलो, सभी को हैप्पी न्यू ईयर. इतने सालों तक इतना प्यार देने के लिए, मुझे सुनने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.  ये अनाउंस करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा. मैं इसे खत्म कर रहा हूं. ये एक शानदार सफर रहा."

यही पोस्ट x पर शेयर करते हुए उन्होंने आगे लिखा, "ईश्वर की मुझ पर बड़ी कृपा रही है. मैं अच्छे म्यूजिक का फैन हूं और भविष्य में और ज्यादा सीखूंगा और एक छोटे-से कलाकार के रूप में और ज्यादा करूंगा. फिर से सपोर्ट देने के लिए सभी का धन्यवाद. अभी कुछ पेंडिंग कमिटमेंट्स पूरे करने हैं, उन्हें खत्म करूंगा. तो इस साल कुछ रिलीजेज आपको मिल सकती हैं. मैं क्लियर कर देना चाहता हूं कि मैं म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहा हूं."

इसके बाद X पर एक पोस्ट शेयर कर अरिजीत ने इसकी वजह भी बताई. उन्होंने लिखा, "इसके पीछे कोई एक कारण नहीं है, इसके कई पहलू हैं, और मैं काफी समय से इस पर विचार कर रहा था. आखिरकार मैंने  हिम्मत जुटाई. एक कारण तो सिंपल है- मैं जल्दी बोर हो जाता हूं. इसलिए मैं स्टेज पर वही गाने अलग-अलग अरेंजमेंट्स में लाइव प्रेजेंट करता हूं. तो बात ये है कि मुझे बोरियत हो गई. सच्चाई यह है कि मैं थक गया हूं. मुझे आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग तरह के म्यूजिक को आजमाना होगा. एक और कारण यह है कि मैं नए सिंगर्स को सुनने के लिए उत्सुक हूं जो मुझे वास्तव में इंस्पायर कर सकें. मैं इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में लौटना चाहता हूं. कुछ नया बनाना चाहता हूं. नई शुरुआत करना चाहता हूं."

अरिजीत (Arijit Singh) के करियर की बात करें तो साल 2005 में उन्होंने रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन अरिजीत यह शो नहीं जीत पाए, पर जजों और लोगों का दिल जरूर जीत लिया था. इसके बाद अरिजीत ने '10 के 10 ले गए दिल' जीता. उनके बॉलीवुड करियर में सबसे बड़ा ट्विस्ट 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' के बाद आया, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट गाने दिए.

Share this article