काव्य- उम्मीद की ज़रूरत क्या है? (Kavay- Ummeed Ki Zarurat Kya Hai?)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आईने को आईने की ज़रूरत क्या है
दिल हो आईना तो सूरत की ज़रूरत क्या है
ज़िंदगी मुश्किल है या आसां फ़र्क़ नहीं है
तू साथ है तो सहारे की ज़रूरत क्या है
हर एक दिल शिकायतों से भारी है
अब किसी को कुछ देने की ज़रूरत क्या है
ज़िंदगी दर्द का सफ़र है न कि सैर सपाटा
इसमें सब मिल जाने की ज़रूरत क्या है
कभी ख़ुद से पूछिए कि किसके काम आए हैं
अब कोई काम न आए तो उम्मीद की ज़रूरत क्या है...
मुरली मनोहर श्रीवास्तवमेरी सहेली वेबसाइट पर मुरली मनोहर श्रीवास्तव की भेजी गई कविता को हमने अपने वेबसाइट में शामिल किया है. आप भी अपनी कविता, शायरी, गीत, ग़ज़ल, लेख, कहानियों को भेजकर अपनी लेखनी को नई पहचान दे सकते हैं…यह भी पढ़े: Shayeri