सामग्री: 
- 2-2 टेबलस्पून ज्वार का आटा और बाजरा का आटा
 - 1-1 टेबलस्पून लौकी और गाजर (छीलकर कददूकस की हुई)
 - 1 टेबलस्पून मेथी (बारीक़ कटी हुई)
 - स्वादानुसार नमक व लाल मिर्च पाउडर
 - 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
 - 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
 - 1/4 टीस्पून अजवायन
 - सेंकने के लिए देसी घी
 
- सेंकने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
 - पानी मिलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कद्दूकस की हुई लौकी व गाजर में पानी होता है.
 - यदि आवश्यकता हो, तो थोड़ा-सा ही पानी मिलाकर नरम गुंध लें.
 - लोई लेकर परांठा बेले.
 - गरम तवे पर तेल लगाकर परांठे को दोनों तरफ़ से सेंक लें.
 - दही या अचार के साथ सर्व करें.
 
सर्दियों में ऐसे बनाएं 5 टेस्टी पराठे, देखें वीडियो:
https://youtu.be/S7omzQV7wNU
            Link Copied
            
        
	