किसी भी पार्टी, फंक्शन आदि में जाने से पहले ख़ूबसूरत कपड़ोेंं के साथ ज्वेलरी का टच पर्सनालिटी को और भी निखारता है. फैशन ने आज ग्लोबल स्तर पर लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है. ज्वेलरी का बढ़ता ट्रेंड ही आज युवाओं को इसमें करियर बनाने के लिए आकर्षित कर रहा है. फैशन की दुनिया में क़दम रखना चाहते हैं, तो ज्वेलरी डिज़ाइन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. ज्वेलरी डिज़ाइन में करियर बनाने के लिए कैसे करें शुरुआत? आइए, जानते हैं.
क्या है ज्वेलरी डिज़ाइन?
तरह-तरह के गहनों को बनाने की कला को ही ज्वेलरी डिज़ाइन कहते हैं. गोल्ड, सिल्वर, पर्ल, प्लेटिनम, आदि धातुओं को तराशकर उनसे
तरह-तरह के गहने बनाए जाते हैं. इसी तरह हाथी दांत, पत्थर, सीप आदि का भी प्रयोग स्टाइलिश ज्वेलरी बनाने में किया जाता है. ज्वेलरी डिज़ाइनर उन्हें कहते हैं, जो ज्वेलरी की स्टाइल, पैटर्न आदि सेट करते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
ज्वेलरी डिज़ाइन में करियर बनाने के लिए 12वीं पास होना बहुत ज़रूरी है. इसके बाद आप आगे के कोर्स कर सकते हैं. दसवीं पास वालों के लिए भी ज्वेलरी डिज़ाइन में बेहतरीन करियर विकल्प है. दसवीं के बाद आप शॉर्ट टर्म कोर्सेस कर सकते हैं. आगे के कोर्स के लिए इच्छुक व्यक्ति को ऐप्टीट्यूड टेस्ट देना पड़ता है. इसके बाद ही आप आगे के कोर्स के लिए आवेदन भर सकते हैं.
क्या हैं कोर्सेस?
ज्वेलरी डिज़ाइन में करियर बनाने के लिए डिप्लोमा, डिग्री या सर्टीफिकेट कोर्स कर सकते हैं.
सर्टीफिकेट कोर्सेस
- बेसिक ज्वेलरी डिज़ाइन
- डायमंड आइडेंटीफिकेशन एंड ग्रेडिंग
- कैड फॉर जेम्स एंड ज्वेलरी
- कलर्ड जेमस्टोन आइडेंटिफिकेशन
- बीएससी इन ज्वेलरी डिज़ाइन
- बैचलर ऑफ ज्वेलरी डिज़ाइन
- बैचलर ऑफ एक्सेसरीज़ डिज़ाइन
- मास्टर्स डिप्लोमा इन ज्वेलरी डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन ज्वेलरी डिज़ाइन एंड जैमोलॉजी
- एडवांस ज्वेलरी डिज़ाइन विद कैड
- ज्वेलरी मैनुफैक्चरिंग
- जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई.
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई.
- जैमस्टोन्स आर्टिसन्स ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर.
- इंडियन जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली.
- जैम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, जयपुर.
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली.
- ज्वेलरी डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नोएडा.
- एसएनडीटी यूनिवर्सिटी, मुंबई.
- तनिष्क
- गिली
- नक्षत्र
- ज्वेलरी मेकिंग एंड डिज़ाइनिंग यूनिट्स
- ज्वेलरी शॉप्स एंड शोरूम
- एंटीक एंड आर्ट ऑक्शन हाउसेस
- श्वेता सिंह
Link Copied
