दरअसल, इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के 3 करोड़ से ज़्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं. ऐसे में दीपिका ने अपने फॉलोवर्स का शुक्रिया कहा है और एक पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट किए गए वीडियो में दीपिका मूनवॉक डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने लिखा कि '3 करोड़ होने पर मूनवॉक डांस, इसके लिए आभार.'
https://www.instagram.com/p/Br4bZvngbTJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. फिल्म में वो एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभाने जा रही हैं. दीपिका ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए लिखा कि छपाक को लेकर वो काफ़ी एक्साइटेड हैं. ये कहानी एक एसिड अटैक पीड़िता पर बेस्ड है जिसे मेघना गुलजार डायरेक्ट करने वाली हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विक्रांत मैसी होंगे. इससे पहले तक इस रोल के लिए राजकुमार राव के नाम की चर्चा थी. फिल्म की शूटिंग अगले साल दिल्ली में शुरू होगी. बता दें कि पद्मावत के बाद दीपिका इस फिल्म से पर्दे पर दोबारा दिखेंगी.
ये भी पढ़ेंः सलमान ख़ान ने यूं सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें पिक्स व वीडियो (Katrina Kaif, Sonakshi Sinha, Dia Mirza Among Celebs Who Attended Salman Khan’s 53rd Birthday Bash)
Link Copied
