https://www.youtube.com/watch?time_continue=173&v=T8Lf3E4kVWc
ट्रिंग-ट्रिंग गाना आनिया सयैद ने गाया है. इस गाने का म्यूज़िक अल्ताफ सयैद और मैनी वर्मा ने दिया है. आपको बता दें फिल्म में सपना चौधरी के साथ विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान और अंजू जाधव भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म में सपना आईपीएस अफसर का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' चार दोस्तों की कहानी है, जो बचपन से शुरू होती है, कॉलेज तक जाती है फिर कुछ मनमुटाव होता है और दोस्ती में दरार पड़ जाती है. उसके बाद कैसे दोस्त एक होते हैं यह सब फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म का निर्देशन हादी अली अबरार ने किया है. फिल्म को जॉयल डेनियल ने प्रोड्यूसर किया है और कहानी रीना डेनियल ने लिखी है. सपना चौधरी इससे पहले बॉलीवुड की दो फिल्मों में डांस नंबर कर चुकी हैं. 'वीरे की वेडिंग' और 'नानू की जानू' में सपना ने डांस नंबर किए थे लेकिन यह पहली बार है जब वो फिल्म में एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ेंः सुनिए देशभक्ति की भावना से भरे लेटेस्ट गानें (Republic Day Special: Latest Patriotic Songs)
Link Copied
